इस स्कीम में अब सिर्फ 250 रुपए में खुला सकेंगे अकाउंट, मिलता है फिक्स्ड डिपॉजिट के मुकाबले ज्यादा ब्याज

 हर पिता की ख्वाहिश होती है कि उसकी बेटी का भविष्य सुरक्षित हो। बेटी की पढ़ाई व शादी की टेंशन दूर करने के लिए आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ का अकाउंट खुलवा सकते हैं। पहले इस स्कीम के तहत खाता खुलवाने के लिए हजार रुपए लगते थे लेकिन अब आप केवल 250 रुपए में ये खाता खुलवा सकते हैं। इसमें सालाना 8.4 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है जो फिक्स्ड डिपॉजिट से काफी ज्यादा है। इस योजना में निवेश करने पर 80सी के तहत टैक्स छूट का भी फायदा उठा सकते हैं। यह एकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है।


मैच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं पैसा




  1. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सिर्फ 250 रुपए में खुलेगा खाता


     



    • अब उपभोक्ता केवल 250 रुपए में ही खाता खोल सकेगा। इसमें न्यूनतम बैलेंस पहले जहां एक हजार रखना होता था वहीं अब मात्र 250 रुपए से ही खाता मेंटेन करना होगा। इसके बाद में 100 रुपए के गुणक में पैसे जमा कराए जा सकते हैं।

    • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एकाउंट किसी बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल की उम्र से पहले ही खोला जा सकता है। चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं।

    • लड़की के 21 साल का होने या लड़की की शादी होने के बाद एकाउंट मैच्योर हो जाएगा और आपको पूरा पैसा ब्याज सहित मिल जाएगा।


     




  2. मैच्योरिटी से पहले किन हालात में खाता बंद किया जा सकता है? 


     



    • अब बच्ची की मौत या उसके अभिभावक की मौत होने के बाद खाता बंद करने की सुविधा भी मिलेगी। इसके बाद सुकन्या समृद्धि योजना खाते में जमा रकम बच्ची के अभिभावक या बच्ची को ब्याज सहित वापस मिल सकती है।

    • दूसरे मामलों में खाता खोलने से 5 साल के बाद बंद किया जा सकता है। यह भी कई परिस्थितियों में किया जा सकता है, जैसे कोई खतरनाक बीमारी होने पर या अगर किसी दूसरे कारण से खाता बंद किया जा रहा हो तो इसकी इजाजत दी जा सकती है, लेकिन उस पर ब्याज सेविंग एकाउंट के हिसाब से मिलेगा।


     




  3. योजना से जुड़ी खास बातें


     



    • सुकन्या समृद्धि योजना खाते से 18 साल की उम्र के बाद बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए खर्च के मामले में 50 फीसदी तक रकम निकाली जा सकती है।

    • इसमें खाता खोलने के लिए बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट देना जरूरी है। इसके साथ ही बच्ची और अभिभावक के पहचान और पते का प्रमाण भी देना होता है।

    • यह खाता देशभर में कहीं भी ट्रांसफर कराया जा सकता है, अगर खाताधारक खाता खोलने की मूल जगह से कहीं और शिफ्ट हो गया हो। इसमें लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होता।

    • अगर खाता 21 साल पूरा होने से पहले बंद कराया जा रहा है तो खाताधारक को यह एफिडेविट देना पड़ेगा कि खाता बंद करने के समय उसकी उम्र 18 साल से कम नहीं है।