भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) ने बुधवार को ग्राहकों के लिए 'रेसिडेंशियल बिल्डर फाइनेंस विद बायर गारंटी स्कीम' लॉन्च की है। इस योजना के तहत घर खरीदने वालों को तय समय पर पजेशन नहीं मिलता है तो बैंक ग्राहक को मूलधन (प्रिंसिपल अमाउंट) लौटा देगा। यह रिफंड स्कीम तब तक मान्य होगी, जब तक बिल्डर ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट हासिल नहीं कर लेता। यह स्कीम एसबीआई द्वारा 10 शहरों में मंजूर किए गए प्रोजेक्ट पर लागू होगी।
इस स्कीम में बिल्डर को 50 से 400 करोड़ तक के लोन का प्रावधान होगा
इस स्कीम के तहत ग्राहकों को अधिकतम 2.5 करोड़ रुपये कीमत के मकान पर लोन मिल सकता है। वहीं, बिल्डर को भी 50 से 400 करोड़ रुपए के लोन का प्रावधान होगा। इसके लिए बिल्डर का स्टार रेटिंग और सिबिल स्कोर जांचा जाएगा।
एसबीआई चेयरमैन ने कहा- इससे रियल एस्टेट सेक्टर में जान आएगी
एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया, ‘‘रेसिडेंशियल बिल्डर फाइनेंस विद बायर गारंटी स्कीम से ग्राहकों का विश्वास लौटेगा। क्योंकि यह उनकी गाढ़ी कमाई की सुरक्षा करेगा। इसके अलावा सुस्ती की मार झेल रहे रियल एस्टेट सेक्टर में इससे नई जान आएगी। यह अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए बैंक की तरफ से एक कोशिश है। बिल्डरों और ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर, हम देश के अन्य हिस्सों में इस स्कीम का फायदा पहुंचाने पर विचार कर सकते हैं।’’
ग्राहकों को वक्त पर मकान मिलना शुरू होगा : एसबीआई चेयरमैन
उन्होंने आगे कहा, ‘‘ग्राहकों को वक्त पर मकान देने और उनका पैसा फंसने से बचाने का यह असरदार तरीका है। रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी(रेरा), जीएसटी नियमों में बदलाव तथा नोटबंदी के बाद ही हमने इस स्कीम की योजना बनाई थी।’’ पहले चरण में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सनटेक डेवलपर्स के साथ तीन प्रोजेक्ट्स के लिए समझौता किया है। ये सभी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट मुंबई के मेट्रोपॉलिटन रीजन में बनेंगे।
सनटेक रिएल्टी के कमल खेतान ने कहा, ‘‘देश के सबसे बड़े बैंक के साझीदार बनकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह करार ग्राहकों के लिए अच्छा सौदा साबित होगा। इस स्कीम से उनका किफायती कीमत में अच्छे घर का सपना पूरा होगा।’’